Showing posts with label jungle. Show all posts
Showing posts with label jungle. Show all posts

Tuesday, April 5, 2022

जंगल




मैं जंगल हूँ

मेरी हरी भरी पनाह के नीचे

जीते हैं सुकून से

पंछी, पेड, पौधे, जानवर 


ये है मेरे अपने 

वे मानते है मुझे घर 


घर 


जो उनको देता है 

एक प्यारी सी जगह

जो है उनकी अपनी 


आझाद है वे यहां... 


किसी संग्रहालय से

कई बेहतर 

है उनकी जिंदगी 


वह स्वतंत्र है 

मैं उनकी स्वतंत्रता का 

सम्मान रखता हूं 


मैं जंगल हूं

सबको अपने मे समा लेता हूं! 

-आसावरी समीर

 

Jungle


खूप आनंदी आहे आयुष्य

खूप आनंदी आहे आयुष्य  भरभरून जगले तर  सुख दुःखांच्या पार जाऊन  क्षणाक्षणांनी वेचले तर  खूप आनंदी आहे आयुष्य  टवटवीत ठेवले तर  भरल्या आभाळाकड...