मैं माँ हूँ
मेरा बच्चा मेरा विश्व है
क्यों की मैं जानती हूं
यह बच्चा ही कल का विश्व है...
बच्चे के साथ हसते खेलते
जी लेती हूं कुछ पल
यादे ताजा होती है
मेरे खुद के बचपन की
वैसे जीवन का सफर बडा कठीण है
पर मेरे लिये आसान बन जाता है...
जब बच्चा आके मुझे चिपक जाता है...
और कहता है...
माँ..कहा गयी थी तुम ?